दूरदर्शिता लक्ष्य १.व्यक्तित्व – निर्माण की शिक्षा प्रदान करना २.विद्यार्थियों को समग्र विकास का अवसर प्रदान करना ३.उच्च नैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ समाज में जीवन – मूल्यों को दढता प्रदान करना ४.छात्रों में राष्ट्रीय लोकाचार के साथ वैश्विक नागरिकता का गुण विकसित करना
|
केन्द्रीय विद्यालय, भारतीय राजदूतावास, काठमांडू,विदेशस्थित तीन केन्द्रीय विद्यालयों में से एक है तथा अन्य दो क्रमश: मास्को
और तेहरान में है। ये विद्यालय भारतीय मिशनों और अन्य निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा की आवश्यकता
को पूरा करते हैं। ये एक नागरिक क्षेत्र के स्कूल है। केन्द्रीय विद्यालय, काठमांडू ने भारतीय सहकारिता मिशन (आईसीएम) के
तहत 1973 में कामकाज शुरू कर दिया था। भारतीय राजदूतावास, काठमांडू ने दूतावास परिसर में विद्यालय के भवन के लिए भूमि
प्रदान की है, और भवन का निर्माण केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा किया गया । आईसीएम 1980 में बंद हो गया और विद्यालय का
प्रबंधन भारतीय राजदूतावास द्वारा किया जाने लगा। , नेपाल में भारत के राजदूत, इसके संरक्षक और मिशन के डिप्टी चीफ विद्यालय प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं। यह एकल खंड स्कूल है तथा + २ स्तर पर विज्ञान और वाणिज्य की शिक्षा उपलब्ध है।